राजनीति में बनाएं अपना कैरियर 2020?/Career in politics2020?

 HomeCareerराजनीति में बनाएं अपना कैरियर 2020?/Career in politics2020?

राजनीति में बनाएं अपना कैरियर 2020?/Career in politics2020?

(कल तक जो युवा राजनीति को कम पसंद करते थे वहीं वे आज राजनीति में कैरियर की संभावना तलाश रहे!)
आज के दौर में जब हर तरफ रोजगार कैरियर की बातें हो रही है तो एक सवाल मन में जरूर उठता है कि मेडिकल इंजीनियरिंग मैनेजमेंट टीचिंग मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में करियर बनाया जा सकता है तो राजनीति में क्यों नहीं?
यह सच है कि राजनीति में कुछ भी निश्चित नहीं होता लेकिन यह भी पूरी तरह सही है कि अगर इरादे सच्चे हो तो बाकी ज्यादातर क्षेत्रों में सिर्फ आप अपने लिए काम करते हैं जबकि राजनीति मैं कैरियर बना कर आप देश की बेहतरी में योगदान देकर आमजन की सेवा कर सकते हैं जो युवा समाज को बदलना चाहते हैं उन्हें राजनीति से शुरुआत करनी चाहिए राजनीतिक पार्टियों तथा राजनेताओं द्वारा किए गए नीति परिवर्तन ही समाज और देश की दिशा को बदलने की ताकत रखते हैं।

भारतीय राजनीति के साथ वैश्विक स्तर की राजनीति में युवाओं का रुझान बढ़ा है पॉलीटिकल साइंटिस्ट और थिंक टैंक जैसे कई नए पद नामों के साथ राजनीति विज्ञान ने आधुनिक दुनिया में बेहतर करियर बनाने के डेरु नए अवसर पैदा किए हैं युवाओं को अपनी किस्मत जरूर आजमानी चाहिए।

योग्यता

आप वयस्क होने के साथ भारत के नागरिक हो देश के किसी भी राज्य के वोटर हो आपके पास आरक्षित सीट के लिए किसी भी राज्य की मान्य जाति का प्रमाण पत्र हो और पागल विक्षिप्त या कोर्ट से चुनाव लड़ने पर बैन ना हो इन औपचारिक योग्यताओं के अलावा सबसे बड़ी योग्यता है आपका व्यक्तित्व आपकी भाषा और व्यवहार विद्वानों ने लीडर होने के जो गुण बताएं हैं उनमें धीर धीर और गंभीर भी है एक अच्छे नेता का गुण है कि वह सभी की बातों को अच्छी तरह सुने और संवाद बनाए रखें इन सबके अलावा आप में आत्मविश्वास भरपूर हो आप का टाइम मैनेजमेंट बेहतर हो और आमजन में आप के प्रति विश्वास हो तो सफल होने का संभावना बढ़ जाती है।


शुरुआत कैसे करें?

राजनीति में शुरुआत करने के लिए छोटे-छोटे मुद्दे चुने अपने आसपास की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करें छोटी समस्याओं को जाने उन्हें दूर करने की कोशिश करें इसी से लोग आपके साथ आएंगे उदाहरण के लिए अपने गांव की समस्या दूर करने के लिए सरपंच से मिले उसके साथ लगकर समस्या दूर करवाएं जल्दी ही आम जनता के बीच आपकी पहचान बनने लगेगी।

स्टूडेंट्स कोर्स करने के बाद राजनीतिक कार्यालयों में कम्युनिकेशन मैनेजर की नौकरी पा सकते हैं क्या कम्युनिकेशन कंसलटेंसी एजेंसी में काम कर सकते हैं

ट्रेनिंग कहां से लें?

राजनीति का औपचारिक प्रशिक्षण यूं तो राजनेताओं की सोहबत से मिलता है लेकिन कई देशी-विदेशी संस्थाएं भी है जो व्यापक स्तर पर प्रशिक्षण दे रहे हैं भारत की बात करें तो यहां कई संस्थान हैं लेकिन जो सर्वाधिक चर्चित है वह निम्न है:

Gokhale institute of politics and economics, Pune & Maharashtra

Institute of political leadership, new Delhi


विदेशों की बात करें तो:
Harvard institute of politics Cambridge, America

Institute of politics, Chicago

Institute of politics, Petersburg
जैसे कई संस्थान राजनीति की पढ़ाई के लिए खासे मशहूर है।

राजनीति में इन डायरेक्ट एंट्री भी है संभव:
जरूरी नहीं कि राजनीति में आने के लिए आप नेता यह बने अप्रत्यक्ष रूप से भी राजनीति से जुड़ सकते हैं।
Exampal: सभी राजनेताओं तथा राजनीतिक दलों को ऐसे पर्सनल स्टाफ की जरूरत होती है जो आम जनता के बीच होने की अच्छी छवि बनाएं आप भी किसी दलित व नेता से जुड़ सकते हैं उसके लिए स्पीच लिख सकते हैं उनके ऑफिस का कार्यभार संभाल शक्ति अथवा अन्य कार्य कर सकते हैं ऐसा करने से भी आप राजनीति में गहरी पैठ बना सकते हैं इस तरह आम जनता से भी जुड़ सकते हैं और राजनीति में अपना सहयोग कर सकते हैं।


यदि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं लाइक जरूर करें व हमें फॉलो करें और इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अन्य बच्चों को भी इसकी जानकारी मिले। इस प्रकार की बहुत सारी जानकारियां पाते रहने के लिए नीचे दिए गए ईमेल बॉक्स के अंदर अपनी ईमेल आईडी दर्ज करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ